'जवानी में लगती गांव की अधेड़', एक्ट्रेस को सताया कैसा डर, पहने रिवीलिंग कपड़े

2 JUNE 2024

Credit: Instagram

ऋचा चड्ढा ने बताया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर से डेब्यू करने के बाद उन्हें डर लगा था कि वो स्टीरियोटाइप हो जाएंगी. 

ऋचा को था डर

इसलिए उन्होंने अपना पूरा हुलिया बदल लिया था, वो रिवीलिंग और स्टाइलिश कपड़े पहनने लगी थीं. 

ऋचा ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में बताया कि वो अवॉर्ड शोज में जानबूझकर मॉडर्न और रिवीलिंग आउटफिट्स पहनकर जाती थीं. 

ऋचा बोलीं- मैं हमेशा देखती हूं लोग कैसे रिस्पॉन्ड करते हैं. गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद मैं बहुत पॉपुलर हो गई थी. मैं 25 साल की थी. 

तो मैं ये पक्का करती थी कि मैं किसी अवॉर्ड फंक्शन या इवेंट के लिए सेक्सी और हॉट बनकर जाऊं. 

लोगों को पता चलना चाहिए कि मैं कैसी लगती हूं. ना कि ये लगे कि मैं एक गांव की अधेड़ औरत जैसी हूं. 

ऋचा ने आगे कहा- ये स्ट्रेटेजी मैंने सीखी है. स्टीरियोटाइप तो होता ही रहता है. लेकिन आपको समझना होगा निकलना कैसे है. 

2012 में आई गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म में ऋचा एक गांव की लड़की के रोल में थीं. उस वक्त एक्ट्रेस 25 साल की थीं.