जब कान्स में छाईं मल्लिका शेरावत, जबरदस्त लुक्स पर हुईं ट्रोल, ऋचा चड्ढा ने कहा...

24 May 2024

क्रेडिट: Getty

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जल्द ही कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आएंगी. कान्स में फैशन को लेकर ऋचा ने कहा कि उन्हें मल्लिका शेरावत के लुक आज भी बेस्ट लगते हैं. 

ऋचा चड्ढा को याद आईं मल्लिका 

क्रेडिट: सोशल मीडिया 

ऋचा चड्ढा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का कान्स 2024 में प्रीमियर होना है. इसके लिए ऋचा भी कान्स के रेड कारपेट पर नजर आने वाली हैं. 

क्रेडिट: सोशल मीडिया 

कान्स को फिल्मों ही नहीं फैशन के लिए भी जाना जाता है. इस साल ऐश्वर्या राय बच्चन और कियारा अडवाणी जैसी एक्ट्रेसेज कान्स के रेड कारपेट पर दिखीं.

क्रेडिट: Getty

कान्स में इंडियन सेलेब्स के फैशन पर बात करते हुए ऋचा ने कहा कि उन्हें आजतक दो इंडियन एक्ट्रेसेज के कान्स लुक बेस्ट लगते हैं. 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

ऋचा ने न्यूज 18 को बताया कि नंदिता दास को कुछ साल पहले कान्स की ज्यूरी में बुलाया गया, तो वो एक सिंपल साड़ी में पहुंचीं. उनका ये सिंपल लुक ही कमाल था.

क्रेडिट: सोशल मीडिया

ऋचा ने दूसरा नाम मल्लिका शेरावत का लिया. उन्होंने मल्लिका के रेड कान्स लुक्स की जमकर तारीफ भी की. 

क्रेडिट: Getty

ऋचा ने कहा कि उस समय मल्लिका को बहुत आलोचना झेलनी पड़ी और मजाक उड़ाया गया. मगर उनकी 15 साल पुरानी तस्वीरें दिखाती हैं कि वो शानदार दिख रही थीं. 

क्रेडिट: Getty

'उन्हें पता था वो क्या प्रोजेक्ट कर रही हैं. उन्हें अपनी बॉडी और फिटनेस का पूरा यूज करना आता था. उन्होंने अपना एक पर्सोना क्रिएट किया था' ऋचा ने कहा. 

क्रेडिट: Getty

मल्लिका कई बार कान्स के रेड कारपेट पर जलवा बिखेर चुकी हैं. उन्हें कई बार इन लुक्स के लिए ट्रोल किया गया. मगर वो लगातार लोगों को सरप्राइज करती रही हैं. 

क्रेडिट: Getty