20 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. ऋचा अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में हैं. ऐसे में उनसे मिलने उनकी दोस्त पहुंचीं.
Credit: @harshphotography11
ऋचा चड्ढा ने अपने दोस्तों संग एक फोटो शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस और ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, कंटेंट क्रिएटर स्मृति किरण और साउथ एक्ट्रेस पार्वती को देखा जा सकता है.
फोटो को स्मृति ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर बताया था कि जब भी वो बात करती हैं ऋचा चड्ढा का बेबी मूव करता है. ऐसे में सभी एक्ट्रेस के बेबी बंप को छूने लगे.
स्मृति ने आगे लिखा कि भले ही सबा और पार्वती कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन ऋचा के बेबी की फेवरेट मौसी वही रहेंगी. ऋचा ने इस फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर क्यूट बताया है.
ऋचा चड्ढा ने 4 अक्टूबर 2022 को एक्टर अली फजल संग शादी रचाई थी. इस शादी में दोनों के परिवार शामिल हुए थे. जल्द कपल अपने पहले बेबी का स्वागत करना वाला है.
Credit: @saurabh_sonkar
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस को संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया था. इसमें ऋचा ने लज्जो नाम की तवायफ का रोल किया था, जो एक नवाब के प्यार में पड़ जाती है.
Credit: @piyushgwari
'हीरामंडी' में अपने काम के लिए ऋचा चड्ढा को खूब तारीफें मिली थीं. एक्ट्रेस ने बताया था कि अपने एक डांस सीक्वेंस को परफेक्ट करने में उन्हें 99 टेक लगे थे.