24 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आलिया भट्ट की ननद और ज्वेलरी डिजाइनर रिद्धिमा कपूर साहनी की एंट्री नेटफ्लिक्स शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में हो गई है.
इस शो के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. इस बीच रिद्धिमा ने अपनी भाभी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है.
गलाट्टा इंडिया संग बातचीत में रिद्धिमा ने बताया कि आलिया भट्ट ने कपूर खानदान का हिस्सा बनने के लिए दिल से बहुत कोशिश की है.
इसके अलावा उन्होंने भाभी आलिया संग अपने बॉन्ड पर भी बात की. रिद्धिमा ने कहा, 'हम एक दूसरे के आसपास बहुत सहज रहते हैं.'
'हम उन्हें अपना स्पेस देते हैं. हम उन्हें हर दिन कॉल नहीं करते.' साथ ही रिद्धिमा ने कहा कि आलिया उनके परिवार के साथ रहने में पूरा एफर्ट मारती हैं.
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से अप्रैल 2022 में शादी की थी. नवंबर 2022 में दोनों बेटी राहा के पेरेंट्स बन गए थे. दोनों साथ में खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.
रिद्धिमा कपूर साहनी, ऋद्धि कपूर और नीतू कपूर की बड़ी बेटी हैं. उन्होंने बिजनेसमैन भरत साहनी से शादी की है. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम समायरा है.