शुभमन गिल संग रिश्ते में TV की हसीना? उड़ी शादी की खबर, बोली- मैं कभी...  

14 Dec 2024

Credit: Riddhima Pandit

कुछ महीने पहले टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल संग जुड़ा था. दोनों के शादी करने की खबरें भी सामने आई थीं.

शुभमन से शादी कर रहीं रिद्धिमा?

कई बार रिद्धिमा अपने और शुभमन के रिश्ते पर बात कर चुकी हैं. लेकिन हाल ही में एक पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने फिर से एक बार शुभमन संग शादी पर चुप्पी तोड़ी.

रिद्धिमा ने कहा- मुझे नहीं पता ये बातें कहां से आनी शुरू हो गईं. अचानक से ही ये सब खबरें आने लगीं. मुझे इसके बारे में आइडिया तक नहीं था.

"मेरे पापा के पास लोगों के फोन बजने लगे और उनसे वो लोग पूछने लगे कि क्या ये बात सच है. बाय चांस एक जर्नलिस्ट ने मुझे कॉल करके इस बारे में पूछा."

"उसने कन्फर्म किया तो मैंने इसपर क्लैरिटी दी. वो भी अपने पिता की खातिर वरना मैं क्लैरिटी नहीं देती. क्योंकि मुझे फर्क नहीं पड़ता."

"बाद में मैंने कई बार इसपर कहा कि मुझे शुभमन काफी क्यूट लगते हैं, लेकिन हम कभी एक-दूसरे से मिले तक नहीं हैं. पता नहीं हमारा नाम किस तरह जुड़ गया."

"वैसे मुझे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि शुभमन के साथ ही नहीं बल्कि कई लोगों के साथ मेरा नाम जुड़ चुका है. कोईवबात नहीं. लेकिन शादी तो दूर, मैं कभी शुभमन से मिली भी नहीं."