7 JAN
Credit: Instagram
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित का नाम काफी समय से भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल संग जोड़ा जा रहा है. ऐसी खबरें सामने आई थीं कि दोनों रिश्ते में हैं.
शुभमन गिल संग अपने रिश्ते की रिपोर्ट्स को रिद्धिमा कई दफा गलत और बेबुनियाद बता चुकी हैं. मगर दोनों के रिलेशनशपि को लेकर हो रही चर्चा थमने का नाम ही नहीं ले रही है.
ऐसे में रिद्धिमा ने एक बार फिर शुभमन गिल संग अपने नाम के जुड़ने पर रिएक्ट किया है. रिद्धिमा ने Viral Bhayani संग बातचीत में कहा- मुझे नहीं पता कि मैं अब इस बारे में क्या कहूं?
ये टॉपिक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. शायद लोगों को मेरे और शुभमन गिल के साथ होने का आइडिया पसंद आ रहा होगा.
लेकिन सच कहूं तो मैं शुभमन से कभी मिली नहीं हूं. मेरी सभी बेस्ट विशेज उनके साथ हैं. लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि ये उड़ा कहां से है.
रिद्धिमा ने आगे हंसते हुए कहा- दिसंबर में शादी की खबरें थीं, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं है. आपका दिल तोड़ने के लिए माफी चाहती हूं, लेकिन हमारे बीच कुछ भी नहीं है, क्योंकि मैं उन्हें जानती ही नहीं हूं.
रिद्धिमा आगे बोलीं- शायद लोगों को ये बात अच्छी लग रही है कि रिद्धिमा को उसका पार्टनर मिल गया है, फिर चाहे वो क्रिकेटर हो या फिर कोई नॉर्मल इंसान.
मेरे फैंस को शायद इस बात में इंटरेस्ट है कि उनकी रिद्धिमा को पार्टनर मिल गया है.
रिद्धिमा ने आगे ये भी कहा कि शुभमन गिल का नाम कई दूसरी फीमेल संग भी जुड़ा है, लेकिन शुभमन ने कभी रिएक्ट नहीं किया है.
रिद्धिमा बोलीं- मगर मुझे जवाब देना पड़ रहा है, क्योंकि मेरे फैमिली के पास बहुत कॉल्स आ रहे थे. हालांकि, कई लोगों ने मुझे सलाह भी दी कि तुम भी अटेंशन एन्जॉय करो.
लेकिन मुझे अटेंशन एन्जॉय करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैंने भी बहुत काम करके नाम बनाया है. मैं चाहती हूं कि मैं अपने काम के लिए जानी जाऊं.
रिद्धिमा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो बहू हमारी रजनीकांत, कुंडली भाग्य, बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी हैं.