24 OCT
Credit: Instagram
रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने वेब शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' से एक्टिंग डेब्यू किया है.
शो में रिद्धिमा ने अपने पहले क्रश का खुलासा किया. वो और कोई नहीं बल्कि महीप कपूर के पति और बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर हैं.
एक एपिसोड में रिद्धिमा ने महीप से कहा- संजय पर मेरा बहुत बड़ा क्रश था. लेकिन तब मैं उन्हें अंकल बुलाती थी. अब मैं उन्हें क्या बुलाऊं?
महीप ने तुरंत कहा- मुझे आंटी बोलने की हिम्मत मत करना. मैं तुम्हारी इसके लिए पिटाई कर दूंगी.
फिर महीप ने कैमरा को देखकर कहा, ये क्यूट और स्वीट है. रिद्धिमा का पुरुषों को लेकर टेस्ट अच्छा है.
महीप ने शो में चंकी पाडे को ये बात बताई. कहा कि जब रिद्धिमा बच्ची थी तब उसे संजय कपूर पर क्रश था.
चंकी ने रिद्धिमा से तुरंत इसके बारे में पूछा और बताया कि उन्हें नीतू कपूर पर क्रश था. वो उनकी मां के लिए क्रेजी थे.
फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के हर सीजन को फैंस ने पसंद किया है. तीसरा सीजन पहले दो सीजन्स से अलग है.
इस बार दिल्ली वर्सेज मुंबई की हाई सोशलाइट लाइफ को रिवील किया गया है. रिद्धिमा के अलावा शो में शालिनी पासी की एंट्री हुई है.