शादी के 7 साल बाद हुआ तलाक, Ex हसबैंड से कायम दोस्ती, एक्ट्रेस बोली- जब भी मुझे...

19 दिसंबर

Credit: Ridhi Dogra

साल 2019 में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने पति राकेश बापट से तलाक ले लिया था. दोनों ने शादी के 7 साल बाद ये कदम उठाया.

एक्स हसबैंड से है दोस्ती

रिद्धि, शाहरुख खान की 'जवान' और सलमान खान की 'टाइगर 3' में भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन अक्सर ही पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. 

हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में रिद्धि ने बताया कि तलाक भले ही हो गया हो, लेकिन जब परेशानी आती है तो मुझे पता है कि किसके पास मुझे सपोर्ट के लिए जाना है.

रिद्धि ने कहा- मैं वैसे तो अपनी परेशानियां अपने तक ही रखती हूं. लेकिन मुझे पता है कि किसके सपोर्ट से मैं इनसे निपट भी सकती हूं. 

"मेरा भाई अक्षय डोगरा मेरा बहुत बड़ा सपोर्टर है. वो जानता है कि मेरा स्ट्रेस कैसे हैंडल करना है. लेकिन कुछ दोस्त भी हैं, जिनसे मैं सलाह लेती हूं."

"एकता कपूर के पास मैं जाती हूं, जब मैं नर्वस महसूस करती हूं. मेरे पुराने स्कूल फ्रेंड्स भी मेरा साथ देते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, एक्स हसबैंड राकेश बापट भी मुझे सपोर्ट करते हैं."

"राकेश मेरे एक्स हसबैंड जरूर हैं, लेकिन जब बात परेशानी की आती है तो मैं उनसे भी सपोर्ट लेती हूं. वो मेरे काफी करीबी दोस्त हैं."