'देश के कानून ने दी मुझे इजाजत', PAK एक्टर फवाद संग काम करने पर बोलीं रिद्धि डोगरा

12 NOV 2024

Credit: Instagram

रिद्धि डोगरा टीवी के साथ साथ वेब सीरीज के लिए भी जानी जाती हैं. वो जल्द ही पाक के फेमस एक्टर फवाद खान संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. 

फवाद संग रिद्धि

हालांकि भारत में पाक एक्टर्स का काम करना बैन है, फिर रिद्धि ने कैसे हामी भरी और क्या रहा पूरा प्रॉसिजर इसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद बताया.

रिद्धि ने बताया कि वो एक इंडियन फिल्म में काम कर रही हैं, जिसका नाम है अबीर गुलाल. लेकिन फिल्म का हिस्सा होने से ज्यादा वो कुछ रिवील नहीं कर सकतीं.

रिद्धि ने आगे फवाद खान के साथ काम करने पर बात की और कहा- मैं भारतीय होने पर गर्व करती हूं. मैं हूं इस देश की नागरिक.

बचपन से लेकर आजतक लोग मुझे यहीं बोलते हैं कि इसे तो विदेश जाकर रहना चाहिए. मेरी कुंडली देखकर बोलते हैं कि ये वहां बहुत सक्सेसफुल होगी. 

चाहे वो कहीं से भी हो, कला को कोई बांध नहीं सकता. जब भी हम कोई प्ले, मूवी देखते हैं तो हम किरदारों को देख रहे हैं. 

हम नहीं देखते कि वो देश का है. वैसे ही सोच कर मैंने भी काम किया है. बस मैंने ये पता किया कि क्या मैं फवाद खान के साथ काम करने के लिए अलाउड हूं.

क्योंकि वो पाकिस्तानी हैं. लेकिन हां मुझे सरकार से परमिशन लेनी पड़ी और मुझे मिली भी. मैंने वो सब पता किया, देश के कानून ने मुझे वो इजाजत दी. 

रिद्धि आगे बोलीं- अगर वो अलाउड है तो मेरे पास फ्रीडम है. अगर वो नहीं होता तो मैं नहीं काम करती.