23 DEC
Credit: Instagram
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा सालों से इंडस्ट्री में हैं. टीवी के अलावा अब वो फिल्मों में भी अपना लक आजमा रही हैं. फिल्म 'जवान' में वो शाहरुख खान संग दिखीं.
एक्ट्रेस के लिए करियर में इस मुकाम तक पहुंचना इतना आसान नहीं था. उन्होंने उस वक्त को याद किया जब सेट पर उन्हें नीचा दिखाया जाता था.
एक इंटरव्यू में रिद्धि ने उस वाकये का जिक्र किया जब शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने सीन में कुछ बदलाव सुझाए थे. इस पर डायरेक्टर ने वीयर्ड कमेंट किया था.
डायरेक्टर ने जवाब देते हुए कहा- उन्हें ऑस्कर मिलने वाला है. रिद्धि बोलीं- ये निराशाजनक कमेंट्स हैं. मुझे मालूम है लोग ऐसा क्यों सोचते हैं क्योंकि कोई भी टीवी पर गर्व नहीं करता.
मैंने उनसे लड़ाई भी की. अगर कोई मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करेगा तो मैं हमेशा लौटकर उसे करारा जवाब देती हूं.
रिद्धि को शूटिंग के दौरान उनके को-एक्टर्स ने बताया कि डायरेक्टर का कहना है शो को बड़ी फिल्म की तरह शूट नहीं कर सकते हैं. क्योंकि रिद्धि कोई ऐश्वर्या राय नहीं है.
रिद्धि ने तुरंत जाकर डायरेक्टर से इस पर बात की. वो कहती हैं- उन्होंने मुझसे कहा था- ये कौन सी ऐश्वर्या राय है. तो मैंने उन्हें जवाब देते हुए कहा- आप भी कौन सा मणिरत्नम हो.
एक्ट्रेस के मुताबिक, ऐसी कई चीजें टीवी इंडस्ट्री में होती रहती हैं. इस इंडस्ट्री में लोग एक दूसरे को नीचा दिखाते रहते हैं.
वर्कफ्रंट पर रिद्धि को हालिया रिलीज फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में देखा गया था. उन्हें टीवी शो 'मर्यादा- लेकिन कब तक' से फेम मिला था.