25 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रिद्धि डोगरा टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रही हैं. अब बॉलीवुड में उन्हें एक से बढ़कर एक फिल्म में देखा जा रहा है. शाहरुख खान की 'जवान' से लेकर विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' तक में रिद्धि ने काम किया है.
रिद्धि डोगरा अपनी फिल्मों की काफी सोच-समझकर चुनती हैं. इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में उन्होंने बताया कि एक स्क्रिप्ट को चुनते हुए उनके दिमाग में क्या चलता है.
एक्ट्रेस ने कहा कि वो ऐसे रोल्स निभाना चाहती हैं जो असरदार हों, जिन्हें दर्शक मिस करें. साथ ही उन्होंने कहा कि वो टाइपकास्ट नहीं होना चाहती हैं. ऐसा होने से पहले ही वो चीजें बदल देती हैं.
रिद्धि से पूछा गया कि क्या वो हिंदी फिल्म में लीडिंग रोल निभाना चाहती हैं? इसपर उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो अगर वो असरदार नहीं हैं, तो नहीं.'
'मैं छोटी स्कर्ट पहनकर डांस नहीं कर सकती और मैं नहीं चाहती मेरे शरीर के हिस्से मेरे कपड़ों से बाहर भागें. मैं किसी भी तरह से ऑब्जेक्टीफाई नहीं होना चाहती.'
उन्होंने आगे कहा कि अपनी एक्टिंग जर्नी में उन्होंने काफी खूबसूरत रोल्स किए हैं. ऐसे में वो अबला नारी वाले रोल नहीं कर सकती हैं. भूल जाइए, ऐसा कुछ मैं नहीं करूंगी.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रिद्धि डोगरा को पिछली बार फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में देखा गया था. जल्द वो फवाद खान स्टारर फिल्म 'अबीर गुलाल' में दिखेंगी.