7 Nov 2024
Credit: Ridhi Dogra
मशहूर एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा जल्द ही 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस से 'टीवी एक्टर' और 'फिल्म एक्टर' के टैग को लेकर सवाल किया गया.
इसपर रिद्धि ने अपना पक्ष रखते हुए कहा- फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स हम टीवी एक्टर्स को कॉम्प्लीमेंट करते हैं, लेकिन कास्ट करने से भी मना करते हैं. ये कहकर कि हम टीवी वाले हैं.
"मेरा टीवी से फिल्मों में बदलाव हुआ है. टीवी एक्टर को अपनाया जाए, ये एक बड़ी लड़ाई है, क्योंकि कोई भी फिल्म एक्टर टीवी एक्टर को आसानी से नहीं अपनाता."
"आपके चेहरे पर कोई नहीं बोलता, क्योंकि वो सामने से कूल दिखना चाहते हैं. आजकल एक बहुत ही अच्छी चीज है बोलने की कि हम इन्क्लूसिव हैं."
"वो लोग कहेंगे कि हम टीवी एक्टर्स शानदार एक्टर होते हैं पर जब आप रूम से चले जाओगे तब अगले दिन आपको पता चलेगा कि आपको नहीं लेगें."
"क्योंकि हम लोगों ने टीवी किया हुआ है. ये सुनकर गुस्सा बहुत आता है. हम हेल्पलेस महसूस करते हैं, लेकिन मैंने एकता जैसे और एटली जैसे लोगों के साथ भी काम किया है."
"ये लोग इन चीजों की परवाह नहीं करते हैं. ये वो मीडियॉकर लोग नहीं हैं जो इन चीजों की परवाह करें. ये लोग कूल नहीं दिखना चाहते कि चेहरे पर कुछ और पीठ पीछे कुछ. जो हैं ये लोग मुंह पर हैं."