3 OCT
Credit: Instagram
नेटफ्लिक्स शो 'फेबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' के सीजन 3 में दिल्ली की सोशलाइट्स की जबरदस्त एंट्री हुई है.
रिद्धिमा कपूर साहनी ने स्क्रीन डेब्यू किया है. अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी शालिनी पासी को शो में पसंद किया जा रहा है.
शो के एक एपिसोड में रिद्धिमा ने गलती से डिनर के वक्त शालिनी पर वाइन गिरी दी थी. रिद्धिमा को इसके लिए माफी मांगते हुए नहीं दिखा गया था.
इस बात पर मुंबई वाइव्स ने हैरानी भी जताई थी. अब करण जौहर ने शो की सभी वाइव्स संग वर्चुअल चैट में बातों को करेक्ट कर दिया है.
करण ने बताया कि रिद्धिमा ने इस हरकत के लिए शालिनी से माफी मांगी थी, लेकिन विजिबिलिटी इश्यू की वजह से ये सीन शो में रखा नहीं गया था.
वर्जुअल चैट में करण ने जब इस बात को एड्रेस किया तो शालीन चुप दिखीं. जब उनसे पूछा गया वो इतनी शांत क्यों हैं, उन्होंने बताया उन्हें फर्क नहीं पड़ता.
शालिनी ने कहा- माफी 2-3 दिन बाद मांगी गई थी. लेकिन कोई बात नहीं. मुझे फर्क नहीं पड़ता. जो बीत गया वो बीत गया. मैं बार बार उसे री-रन नहीं करती.
मुझे पता है क्या हुआ था. कैसा मैंने फील किया था. मैं मैच्योर इंसान हूं. अगर कहते हैं मैं चिंतित हूं, तो आप मुझे व्हाट्स एप या मैसेज भी कर सकते थे.
शालिनी को जवाब देते हुए रिद्धिमा ने कहा- मैं कैमरे पर कैसे व्हाट्स एप करूं. शालिनी ने कहा- मेरे लिए ये मैटर खत्म हो चुका है.
ये वर्चुअल चैट देख यूजर्स का कहना है शालिनी-रिद्धिमा के बीच चीजें ठीक नहीं हैं. करण जौहर ने दोनों में पैचअप की हार्ड कोशिश की है.
कई ने रिद्धिमा को कॉल आउट करने के लिए शालिनी की तारीफ भी की है. देखते हैं दोनों की इस खटपट का क्या अंजाम होता है.