18 July 2024
Credit: Ridhima Pandit
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित पिछले काफी समय से क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट करने की बात के चलते सुर्खियों में आई हुई हैं.
हालांकि, समय के साथ रिद्धिमा ने इंटरव्यूज में ये बात कही है कि वो शुभमन को नहीं जानती हैं, लेकिन एक दिन वो उनसे जरूर मिलना चाहती हैं.
एक बार फिर रिद्धिमा ने शुभमन संग नाम जुड़ने की बात पर रिएक्ट किया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो शुभमन को डेट कर रही हैं तो वो ब्लश करने लगीं.
रिद्धिमा ने कहा- मैं शुभमन को डेट नहीं कर रही हूं. अगर कर रही होती तो तब बात और होती. मैं शुभमन को जानती ही नहीं हूं. वो शानदार स्पोर्ट्स पर्सन हैं.
"इससे ज्यादा मैं उन्हें नहीं जानती. पर अगर मैं कभी उन्हें मिलूंगी तो मैं उम्मीद करती हूं कि हम दोनों इस बात पर हंसेंगे. वो काफी क्यूट हैं."
"पर हम दोनों के बीच कुछ भी नहीं है. और न ही होने वाला है. पर हां, एक दिन इतना है कि मैं उनसे मिलूंगी जरूर. बस इससे ज्यादा कुछ नहीं."
बता दें कि रिद्धिमा पंडित को आखिरी बार 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो में देखा गया था. हालांकि, एक्ट्रेस शो तो नहीं जीत पाईं, लेकिन लाखों-करोड़ों लोगों का दिल इन्होंने जरूर जीता है.