शुभमन गिल के प्यार में ये हसीना, डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी! बोली- कुछ हो...

20 Dec

Credit: Ridhima Pandit

काफी समय से रिद्धिमा पंडित और क्रिकेटर शुभमन गिल की डेटिंग की खबरें चल रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने कई इंटरव्यूज में इस बात से इनकार किया है. 

रिद्धिमा ने तोड़ी चुप्पी

हाल ही में एक बार फिर रिद्धिमा ने इंटरव्यू में कहा कि वो शुभमन को नहीं जानती, बल्कि वो उनसे एक भी बार मिली भी नहीं हैं. 

रिद्धिमा ने डेटिंग और शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि अब तो मैं चाहती हूं कि कुछ हो ही जाए. जब इतनी बातें बन रही हैं तो. 

बता दें कि रिद्धिमा हाल ही में 'सिकंदर का मुकद्दर' में नजर आईं. एक नर्स की भूमिका इन्होंने निभाई है. फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा में है.

रिद्धिमा, टीवी सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' में नजर आई थीं. इस शो से इन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. घर-घर में ये मशहूर हुईं. 

रिद्धिमा काफी समय से फिल्म और ओटीटी की दुनिया में एंटर होने का ट्राय कर रही थीं. कई सालों की मेहनत के बाद इन्हें एंट्री मिली.

'सिकंदर का मुकद्दर' में रिद्धिमा ने भले ही छोटा सा रोल अदा किया हो, लेकिन काफी दमदार और अहम नजर आता है.