Top News: क्रिकेटर शुभमन गिल की दुल्हन बनेगी 'रोबोट बहू'? अलग नहीं होंगे हार्दिक-नताशा!

8 June 2024

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में चुनावी माहौल दिखा. कंगना-अरुण गोविल लोकसभा इलेक्शन में जीते. वरुण धवन पापा बने. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

कंगना रनौत अब मंडी की सांसद हैं. 'टीवी के राम' अरुण गोविल मेरठ से चुनाव जीते. हेमा मालिनी भारी मतों के साथ मथुरा से जीतीं.

भोजपुरी स्टार्स निरहुआ (आजमगढ़)और पवन सिंह (काराकाट) लोकसभा चुनाव हारे. रवि किशन, मनोज तिवारी ने जीत हासिल की.

कंगना रनौत के साथ शॉकिंग घटना घटी. चंडीगढ एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को CISF की महिला कर्मचारी ने थप्पड़ मारा और गालीगलौच की.

पुलिसकर्मी कंगना के किसान आंदोलनकारियों पर दिए बयान से नाराज थीं. इस मामले में बॉलीवुड के चुप्पी साधने पर कंगना ने सवाल किए हैं.

वरुण धवन और नताशा दलाल के घर 3 जून को नन्ही परी ने जन्म लिया है. शुक्रवार को कपल बेटी को लेकर घर गया.

खबरें हैं आसिम रियाज ने खतरों के खिलाड़ी 14 के सेट पर रोहित शेट्टी संग बहस की. खफा होकर होस्ट ने आसिम को शो से बाहर निकाला.

दलजीत कौर के पति निखिल ने एक्ट्रेस को केन्या से अपना सामान वापस ले जाने को कहा है. वरना वो सारी चीजें चैरिटी में दान करेंगे.

अटकलें हैं हार्दिक और नताशा अलग नहीं हुए हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस ने पोस्ट में पंड्या सरनेम का इस्तेमाल किया. तबसे अनुमान है कपल तलाक नहीं ले रहा.

खबरें हैं एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित इसी साल दिसंबर 2024 में क्रिकेटर शुभमन गिल से शादी करने वाली हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने इस न्यूज को फेक बताया है.