9 साल छोटे शुभमन गिल की दुल्हनिया बनेगी 'TV की बहू', रिश्ता हुआ पक्का? बोली- हम...

12 July 2024

Credit: Ridhima Pandit

'टीवी की संस्कारी बहू' रिद्धिमा पंडित का काफी समय से क्रिकेटर शुभमन गिल संग नाम जुड़ रहा है. दोनों डेट कर रहे हैं, ये खबरें वायरल हैं.

रिद्धिमा का हुआ ब्रेकअप?

हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू में जब रिद्धिमा से शुभमन संग रिश्ते को लेकर सवाल हुआ तो उनका कुछ और ही कहना था. रिद्धिमा ने कहा- मैं शुभमन को जानती तक नहीं हूं. वो भी मुझे नहीं जानते. 

"ये सिर्फ और सिर्फ एक पीआर स्टंट था. मैं इन फालतू की बातों पर रिएक्ट करूं ही क्यों. जो सच है मुझे पता है. मैं इन बातों को तूल देना ही नहीं चाहती हूं."

"मुझे लगता है कि ये फिजूल की बातें हैं और इसको तूल देना बेवकूफी होगी. अगर मुझे ये सब रिलेशनशिप में चक्कर में पड़ना ही होता तो मैं बिग बॉस में न कर लेती."

"मैं ये सब करके आसानी से शो में टिकी रह सकती थी. पब्लिसिटी के लिए मैं किसी के भी साथ मिंगल नहीं हो सकती हूं. मैं बहुत मेहनत से यहां तक पहुंची हूं. मैं अपने काम के लिए जानी जाऊं, ये चाहती हूं न कि रिलेशनशिप के लिए."

"बहुत आसान होता है इस तरह की अफवाहें उड़ाना. शुभमन एक जाने-माने क्रिकेटर हैं, चलो मेरा नाम कम से कम एक नामी इंसान से साथ जोड़ा गया, मेरे दिल में उनके लिए बहुत इज्जत है."

"पर सच कहूं तो अगर मेरा नाम किसी 75 साल के शख्स के साथ भी लोग जोड़ते तो लोग वो भी सच ही समझते. मैं अभी अच्छे काम की तलाश में हूं. कुछ नया प्रोजेक्ट मिले इसकी उम्मीद कर रही हूं."

"मुझे म्यूजिक वीडियो या टीवी पर छोटा-मोटा रोल नहीं करना. प्रोजेक्ट्स को लेकर मैं बहुत चूजी हूं. मैं ब्रेक पर हूं, इसका मुझे कोई मलाल नहीं. अच्छे काम का इंतजार है."