5 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट में रिहाना ने खूब धूम मचाई. सेलिब्रेशन के पहले दिन रिहाना ने जबरदस्त परफॉरमेंस दी थी, जिसके चर्चे अभी तक हो रहे हैं.
साल 2016 के बाद ये पहली बार था जब रिहाना ने स्टेज पर लाइव कॉन्सर्ट किया. इस कॉन्सर्ट के चर्चे भारत के साथ-साथ विदेश में भी हुए. इंटरनेट पर लगातार रिहाना ट्रेंड करती रहीं.
ग्रीन और पिंक आउटफिट पहने रिहाना ने 40 मिनट की परफॉरमेंस दी थी. इस पूरी परफॉरमेंस के दौरान वो नंगे पैर नाचती नजर आईं. इवेंट के होस्ट अंबानी परिवार संग भी उन्होंने डांस किया.
2 मार्च को रिहाना भारत के जामनहर से अमेरिका वापस रवाना हो गई थीं. इस दौरान उन्हें पिंक आउटफिट में देखा गया. यहां सिंगर के हाथ में भारी भरकम गोल्ड और डायमंड रिंग भी नजर आई थी.
रिहाना की ये सोने से बनी और हीरों से जड़ी अंगूठी अमेरिका के न्यूयॉर्क के Joseph Saidian & Sons ब्रैंड की है. इसका वजन 14.4 ग्राम है.
अमेरिकी डॉलर मेन इस कॉकटेल रिंग की कीमत 10 हजार डॉलर है. भारतीय रुपये के हिसाब से इस अंगूठी की कीमत लगभग 8 लाख 30 हजार रुपये है.
रिहाना की परफॉरमेंस के साथ-साथ उनके स्टाइल ने भी फैंस का दिल जीत है. सिंगर को बॉलीवुड सितारों के साथ मस्ती और डांस करते भी देखा गया था.
इतना ही नहीं, जामनगर के एयरपोर्ट पर रिहाना पुलिसकर्मियों और पैपराजी के साथ पोज करती भी दिखी थीं. उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों को गले भी लगाया था. साथ ही कहा था कि उन्हें भारत बहुत पसंद आया.