कैसे बनी थी रिहाना की ग्रीन ड्रेस? डांस करने में फटी, कीमत लाखों से नहीं कम

5 March 20924

Credit: India Today\ Social Media

हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर गर्दा उड़ाया. रिहाना के गानों पर पूरा बॉलीवुड झूम उठा था. 

इतनी खास थी रिहाना की ड्रेस

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन रिहाना ने अपनी धांसू परफॉर्मेंस के वक्त काफी खास ड्रेस पहनी थी. रिहाना तो चली गईं, लेकिन उनका लुक अब तक चर्चा में बना हुआ है. 

इंडिया में अपनी पहली परफॉर्मेंस के लिए रिहाना ने इटालियन डिजाइनर के लग्जरी ब्रांड The Attico की ड्रेस पहनी. 

ड्रेस को रिहाना के लिए खासतौर पर कस्टमाइज्ड किया गया था. ग्रीन कलर की लेस ड्रेस पर माइक्रो स्वारोवस्की क्रिस्टल्स जड़े थे, जो काफी कीमती होते हैं. 

 ड्रेस पर सीक्विन का भी वर्क था. खास और कीमती ड्रेस संग रिहाना ने पिंक कैटसूट भी टीमअप किया था, जिसने उनके लुक में चार चांद लगाए. 

ग्रीन ड्रेस संग रिहाना ने पिंक कलर का हैट भी कैरी किया, जिसमें पिंक कलर का बलून स्टाइल कैप अटैच्ड था. रिहाना के ड्रामैटिक हैडपीस ने उनके लुक को अल्ट्रा ग्लैमरस बना दिया था. 

ड्रेस के साथ रिहाना ने इंडियान जूलरी को स्टाइल करके अपने लुक को फ्यूजन टच दिया. मल्टीलेयर नेकलेस में कई सारे डायमंड जड़े थे. हैवी नेकलेस के साथ रिहाना ने मैचिंग स्टड ईयररिंग पहने. 

ड्रामैटिक स्मोकी आई मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और ग्लोइंग बेस में रिहाना ने अपनी सिंगिंग के साथ अपने लुक से भी खूब जलवा बिखेरा.

लेकिन अफसोस परफॉर्मेंस के दौरान रिहाना की कीमती ड्रेस फट गई थी, पर फिर भी उनका कॉन्फिडेंस कम नहीं हुआ. उन्होंने बिना रुके धांसू परफॉर्मेंस देकर हर किसी का दिल जीत लिया. वैसे रिहाना का लुक आपको कैसा लगा था?