29 April 2024
Credit: Social Media
आईपीएल 2024 में शाहरुख खान अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को फुल जोश में सपोर्ट कर रहे हैं. शाहरुख ज्यादातर समय अपनी टीम संग ही नजर आते हैं.
शाहरुख को अक्सर उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को चीयरअप करते और उनकी हौसला अफजाई करते हुए देखा जाता है. लेकिन अब किंग खान अपनी टीम संग मैदान पर खेलते दिखे.
संडे को ट्रेनिंग सेशन के समय शाहरुख और उनके लिटिल प्रिंस अबराम टीम संग मैदान में मौजूद नजर आए. इस दौरान शाहरुख ने अपने क्रिकेट स्किल्स दिखाने का मौका नहीं छोड़ा.
ग्राउंड से शाहरुख और अबराम का काफी इंटरेस्टिंग वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख KKR की जर्सी पहने क्रिकेट खेलते दिखे. क्रिकेटर रिंकू सिंह की बॉल्स पर उन्होंने कई चौके-छक्के लगाए.
वहीं, एक दूसरे वीडियो में शाहरुख के लाडले बेटे अबराम क्रिकेटर रिंकू सिंह को बॉलिंग करते दिखे. अबराम की बॉलिंग पर रिंकू ने खूब एन्जॉय करते हुए बैटिंग की.
इस दौरान बाकी दूसरे क्रिकेटर्स फिल्डिंग करते नजर आए. वहीं, शाहरुख खान अपने बेटे अबराम और रिंकू के मैच को दूर खड़े निहारते दिखे.
मैदान पर शाहरुख और नन्हे अबराम को क्रिकेटर रिंकू सिंह संग यूं खेलते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. फैंस किंग खान के क्रिकेट स्किल्स की जमकर तारीफें कर रहे हैं.
वहीं, लिटिल अबराम खान संग रिंकू सिंह की क्यूट बॉन्डिंग भी फैंस को खूब पसंद आ रही है. फैंस रिंकू से कह रहे हैं- एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे?