6 महीने में घटा 61kg, अंडरवेट एक्टर को खुद पर आई शर्म, आज है फिटनेस फ्रीक

10 SEPT

Credit: Instagram

फिल्म 'फाइटर' का खूंखार विलेन याद है? ऋषभ साहनी ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

क्यों शर्मिंदा थे ऋषभ?

उनकी फिजीक और किलर लुक्स की सराहना हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कभी वो अंडरवेट थे. फिर उन्होंने फिटनेस पर काम करना शुरू किया.

चैनल डिजिटल कॉमेंट्री संग बातचीत में ऋषभ ने बताया कॉलेज में वो 120 किलो के थे. तब वो गोल मटोल हुआ करते थे. 6 महीने में उनका करीबन 61 किलो वजन कम हुआ.

इसकी वजह कोई वर्कआउट या स्ट्रिकट डाइट नहीं थी. बल्कि उनका बीमार होना था. ऋषभ ने बताया कि मेस का खाना खाकर पहले दिन उनकी तबीयत बिगड़ी.

उन्हें फूज पॉइजनिंग हुई. वो 1 हफ्ते के लिए अस्पताल में भर्ती हुए. इन सब चीजों की वजह से उनका वजन लगातार गिर रहा था.

दीवाली ब्रेक में जब वो घर आए तो घरवाले काफी खुश थे. क्योंकि वो उस वक्त अपने आइडल वेट पर थे. ना ज्यादा पतले थे ना ज्यादा मोटे.

एक्टर ने कहा- डेढ़ महीने बाद जब मैं विंटर ब्रेक्स में आया तो मेरा वजन 59 किलो था. जब बहुत पतला हुआ तो खुद से शर्म आने लगी.

तब जाकर उन्होंने वर्कआउट शुरू किया. आज पूरी तरह फिटनेस में वो घुस गए हैं. ऋषभ की ये जर्नी कईयों के लिए इंस्पिरेशनल है.

एक्टर ने बतौर मॉडल करियर शुरू किया था. फाइटर से उन्होंने डेब्यू किया था. वो शो 'कौन बनेगी शिखरवती', 'बेस्टसेलर' में नजर आ चुके हैं.