इंस्टाग्राम लवर है ऋषि कपूर की नातिन, मां रिद्धिमा को हुई चिंता, बोलीं- फॉलोअर्स नहीं आते..

28 JULY

Credit: Instagram

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर को बेटी समारा की चिंता सताने लगी है, वो 13 साल की है और सोशल मीडिया लवर बन चुकी है.

समारा का सोशल मीडिया लव

रिद्धिमा ने बताया कि बेटी समारा एक टिपिकल 13 साल की लड़की है जो सारा दिन सोशल मीडिया पर बिता देती है. 

रिद्धिमा बोलीं- कभी कभी मुझे बहुत चिंता होती है, क्योंकि वो इतनी ज्यादा एक्टिव है. वो हर दिन अपनी हर एक वीडियो फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती है. 

रिद्धिमा ने RJ अनुष्का अरोड़ा को दिए इंटरव्यू में कहा- मैंने उससे कहा कि अगर वो इंस्टाग्राम पर रहना चाहती है, तो उसे प्राइवेट करना पड़ेगा.

लेकिन ये उसके लिए एक चैलेंज है. मैं नहीं चाहती थी कि वो सोशल मीडिया पर रहे क्योंकि उसे बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता सकता है. 

और वो एक टिपिकल 13 साल की बच्ची है. वो कमेंट पढ़ती है और जाहिर है कि जब लोग उसके बारे में अच्छी बातें नहीं लिखते हैं तो वो उसके दिमाग में चलेगा.

मैंने उससे कहा कि उसे प्राइवेट होना चाहिए या सोशल मीडिया से दूर हो जाना चाहिए. लेकिन वो कहती है कि अगर वो प्राइवेट हो जाती है, तो उसे फॉलोअर्स नहीं मिलेंगे.

हालांकि फिलहाल समारा का अकाउंट प्राइवेट है. इसपर रिद्धिमा ने कहा मैं बहुत कोशिश करती हूं कि उसे डिसिप्लिन में रखूं पर मेरे पति उसे बहुत बिगाड़ते हैं. 

कुछ वक्त पहले ही समारा मामा रणबीर कपूर के साथ जेह अली खान के बर्थडे पार्टी में दिखाई दी थीं, जहां से उनकी फोटोज खूब वायरल हुई थी.