'बड़ी हो गई समारा-आपके जैसी है राहा', पिता ऋषि को याद कर भावुक हुई बेटी रिद्धिमा

4 SEPT

Credit: Instagram

दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की आज बर्थ एनिवर्सरी है. अगर वो जिंदा होते तो परिवार और फैंस संग 72वां जन्मदिन मना रहे होते. 

72 साल के होते ऋषि...

ऋषि को जन्मदिन विश करते हुए बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी बेहद इमोशनल हो गई. उन्होंने पिता की बेटी समारा के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर की. 

साथ ही एक भावुक नोट भी लिखा और कहा- हैप्पी बर्थडे पापा. कितना दिल से मैं चाहती हूं कि काश आप यहां होते. 

और अपना जन्मदिन अपनी दोनों ग्रैंड डॉटर्स के साथ सेलिब्रेट करते. आपकी 'बांदरी' सैम अब काफी बड़ी हो गई है. 

और बेबी राहा सबसे क्यूट है. वो बिल्कुल आपका एक छोटा वर्जन है. पापा मैं आपकी याद हमेशा अपने दिल में बसा के रखूंगी. 

हम आपको बहुत याद करते हैं और हर गुजरते दिन के साथ आपके लिए हमारा प्यार और गहरा होता जा रहा है. 

फोटो में ऋषि कपूर नातिन समारा के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए केक के सामने बैठे दिखे. 

नीतू कपूर ने भी ऋषि के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की जहां रिद्धिमा और समारा भी साथ चिल करते दिखे.

बता दें, ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया था. फैंस आज भी उन्हें बेहद याद करते हैं.