9 OCT 2024
Credit: Instagram
फैब्यूलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स एक बार फिर 18 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है. इस बार सीरीज से रिद्धिमा कपूर साहनी डेब्यू करेंगी.
ऋषि कपूर-नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा वैसे तो ज्वेलरी डिजाइनर हैं, लेकिन वो पहली बार किसी सीरीज का हिस्सा होने जा रही हैं.
फैब्यूलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में इस बार दिल्ली और मुंबई का हाई प्रोफाइल सेलेब्रिटी वाइव्स का फेस ऑफ होने वाला है. इसमें रिद्धिमा भी अपना इनपुट देती दिखेंगी.
शो ट्रेलर रिलीज किया गया, जहां रिद्धिमा के साथ-साथ उनके एक्टर भाई रणबीर कपूर और मां नीतू कपूर की भी झलक दिखीं. दोनों ने रिद्धिमा के बारे में बात की.
रणबीर ने बहन के डेब्यू पर चिंता जाहिर की और कहा कि वो सब बिगाड़ देने वाली है. ट्रेलर में रिद्धिमा दूसरों पर शैम्पेन भी गिराती दिखती हैं.
साथ ही संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर कहती दिखीं- क्या जीतूं मैं दिल्ली की वाइव्स से, एक चना भटूरा का प्लेट, आओ मैदान में दिखाती हूं.
वहीं शो में इस बार सैफ अली खान भी दिखेंगे, वो कहते हैं- दिल्ली बॉम्बे...ये ऐसा है जैसे प्रिविलेज वर्सेज और भी ज्यादा प्रिविलेज.
शो में नीतू कपूर भी कई खुलासे करती दिखेंगी, वो बेटी से कहती हैं ऋषि के जाने के बाद से जब भी उनकी याद आती है मैं घबरा जाती हूं.
रिद्धिमा कहती हैं- हम अपने इमोशन्स दिखाते नहीं हैं, लेकिन अंदर हम आज भी दर्द में हैं. क्या मैंने शो पर आकर गलती कर दी है.
हालांकि इस शो का मेजर तड़का गौरी खान हैं, करण जौहर उनके बारे में कहते हैं कि बॉलीवुड में सबकुछ गौरी ने ही किया है. उनकी एंट्री धांसू है.
बता दें, फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का ये तीसरा सीजन है, शो में महीप कपूर, नीलम कोठारी, सीमा सजदेह, भावना पांडे के साथ इस बार दिल्ली की बिजनेस वुमन्स रिद्धिमा कपूर साहनी, कल्याणी साहा और शालिनी पस्सी भी होंगी.