Viral Photos: लाल जोड़े में दुल्हन बनकर छाई थी कपूर खानदान की बेटी, एक्ट्रेस ने पति संग किया Liplock

26 JAN 2025

Credit: Instagram

इंतजार खत्म हुआ...एक बार फिर हम हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं. आइए देखते हैं इस बार किन सितारों की तस्वीरें चर्चा में रहीं?

देखें वायरल फोटोज

हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग कई तस्वीरें शेयर करके उनका शुक्रिया अदा किया है. रॉकी किसी फोटो में हिना को खाना खिलाते दिखे, तो किसी फोटो में उनके पैर दबाते नजर आए.

दीपिका पादुकोण ने बीते दिन मां बनने के बाद पहली बार रैंप वॉक किया. सब्यसाची के लिए दीपिका शोस्टॉपर बनी थीं. 

व्हाइट अटायर, ब्लैक ग्लव्ज, आंखों पर बड़ा सा चश्मा और हेडगियर पहने दीपिका सुपर स्टनिंग लगीं. 

बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती Zanai Bhosle भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग पार्टी करती नजर आईं. वायरल फोटो के बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की अफवाह उड़ने लगी. 

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने शादी की 19वीं सालगिरह पर अपने अनसीन वेडिंग फोटोज शेयर किए. लाल जोड़े में दुल्हन बनीं रिद्धिमा स्टनिंग लगीं. मगर श्वेता बच्चन ने लाइमलाइट लूट ली. 

'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला हाल ही में एयरपोर्ट पर पति पराग संग रोमांटिक होती दिखीं. शेफाली को पति संग लिपलॉक करते हुए देखा गया था.

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने हाल ही में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की. इस खास मौके पर अथिया ने पति संग शादी की अनसीन तस्वीरें शेयर कीं, जो फैंस को खूब पसंद आईं.