इतनी बड़ी हो गई नीतू कपूर की नातिन, ट्रांसफॉर्मेशन पर फिदा फैंस, मामा की शादी में छाईं समारा

22 FEB 2025

Credit: Instagram

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की नातिन समारा साहनी काफी बड़ी हो गई हैं. समारा का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान हो गए हैं.

समारा ने जीता दिल

दरअसल, बीती रात मामा आदर जैन और अखेला आडवाणी की शादी में समारा अपनी नानी नीतू कपूर और मां रिद्धिमा साहनी संग पहुंचीं.

मामा की शादी में समारा लहंगा-चोली में नजर आईं. उन्होंने दुपट्टे को साड़ी लुक में स्टाइल किया था. ओपन हेयर और नो मेकअप लुक में समारा ब्यूटीफुल लगीं. 

हालांकि, समारा का आउटफिट फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. समारा के एक्सप्रेशन्स देखकर भी फैंस का मानना है कि वो खुश नहीं लग रहीं. 

मगर समारा का ट्रांसफॉर्मेशन फैंस का दिल जीत रहा है. बीते एक-दो साल में समारा काफी बड़ी हो गई हैं. क्यूटेस्ट बच्ची से वो गॉर्जियस डीवा बनती जा रही हैं. 

समारा ने मां रिद्धिमां और नानी नीतू संग पोज दिया. तीन पीढ़ियों को एक ही फ्रेम में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. फैंस तीनों पर प्यार लुटा रहे हैं. 

नीतू कपूर भी यैलो लहंगा-चोली में काफी ब्यूटीफुलर लगीं. नीतू ने लहंगे संग चोकर स्टाइल नेकलेस कैरी किया.

रिद्धिमा कपूर भी ट्रेडिशनल लुक में जलवे बिखेरती दिखाई दीं. रिद्धिमा पोज देते हुए अपनी लाडली बेटी को Kiss करती हुई भी दिखाई दीं. वैसे तीनों में से आपको सबसे अच्छा लुक किसका लगा?