बॉलीवुड पर एक जमाने में राज करने वाली एक्ट्रेस नीतू कपूर को कौन नहीं जानता. नीतू ने जीनत अमान संग 'कॉफी विद करण' सीजन 8 के लेटेस्ट एपिसोड में शिरकत की.
इस शो में नीतू कपूर ने अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि 20-21 साल की उम्र में उन्होंने इंडस्ट्री को क्यों छोड़ा था.
नीतू ने कहा, 'मैंने 5 साल की उम्र में काम करना शुरू किया था. जब दो कलियां फिल्म आई तो लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया था. मैंने अपने करियर में बहुत पहले ही फेम देख लिया था.'
'तो उसके बाद काम मेरे लिए एक नौकरी बन गया था. तो मैं किसी चीज का इंतजार नहीं करती थी. 5 से 21 साल की उम्र तक मैंने खूब काम किया. 70-80 फिल्में कीं.
पति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब आप 15 साल काम करते हो, तो थक जाते हो. मेरे बच्चे हो गए थे और मैं अपने आप को उन्हें सौंप देना चाहती थी, अपने घर को दे देना चाहती थी.'
'और मेरे पति पति बहुत पजेसिव थे. वो चाहते थे मैं पूरा वक्त साथ रहूं. तो मेरी जिंदगी ऐसी थी और मैं बहुत खुश थी. मेरे पास अच्छा घर था, इतना प्यार था, मेरी सास दुनिया की सबसे अच्छी इंसान थीं.'
'मेरे ससुर कमाल के थे. तो हम एक खुशाल पंजाबी परिवार की तरह थे और हमने खूब मस्ती की. मेरे सबसे बेहतरीन साल तब थे जब हम चेम्बूर में रहा करते थे.'
नीतू कपूर ने शो पर ये भी बताया कि ऋषि कपूर जब उनके बॉयफ्रेंड हुआ करते थे तो उन्हें पार्टी करने से रोकते थे. नीतू ने कहा कि इस वजह से उन्होंने कभी पार्टियों की वाइल्ड साइड नहीं देखी.