2 NOV 2024
Credit: Instagram
कपूर खानदान की बिटिया रिद्धिमा कपूर साहनी ने हाल ही में अपना स्क्रीन डेब्यू किया है. वो बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइफ में अपना जलवा बिखेर रही हैं.
रिद्धिमा वैसे तो ज्वेलरी डिजाइनर हैं, लेकिन क्या वो शुरू से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं? इसके बारे में मां नीतू कपूर ने ऋषि कपूर की बोयोग्राफी खुल्लम खुल्ला में बात की थी.
नीतू ने बताया था कि अगर रिद्धिमा कभी एक्ट्रेस बनने के बारे में इच्छा भी जताती तो ऋषि बहुत नाराज होते. वो ऐसा नहीं चाहते थे.
नीतू ने कहा था- रिद्धिमा ये जानते हुए बड़ी हुई है कि अगर उसने कभी अपने पिता से कहा कि वो एक्ट्रेस बनना चाहती है, तो वो आत्महत्या कर लेंगे.
नीतू ने माना कि रिद्धिमा में हीरोइन बनने का टैलेंट है, लेकिन वो अपने सपने को जाहिर करने से कतराती हैं, क्योंकि उनके पिता इसे एक्सेप्ट नहीं करेंगे.
नीतू ने कहा- वो एक शानदार टैलेंटेड और खूबसूरत लड़की है. वो एक अच्छी मिमिक है और किसी भी एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर दे सकती है.
लेकिन एक बच्चे के रूप में भी, वो जानती थी कि अगर वो एक्ट्रेस बनने का फैसला करती है तो उसके पिता को कितना बुरा लगेगा. वो हीरोइन्स के बारे में बुरा नहीं सोचते.
या उन्हें ऐसा नहीं लगता कि लड़कियों को फिल्मों में काम नहीं करना चाहिए. लेकिन वो अपनी पत्नी और बच्चों के लिए बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं.
रिद्धिमा अपने पिता को अच्छी तरह समझती थी. उनके मन की शांति के लिए, उसने कभी भी एक्टिंग को करियर के रूप में अपनाने का नहीं सोचा.
इसके बजाय उसने कहा, 'मैं कपड़े डिजाइन करना चाहती हूं,' और बॉब (ऋषि) ने खुशी-खुशी उसे पढ़ाई के लिए लंदन भेज दिया. वो स्टारडम के डार्क साइड से बहुत डरते थे.