20 Aug 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस हिंदी की टीआरपी के किस्से खूब सुने होंगे. लेकिन बीते कई सालों से सलमान का शो खास नहीं कर रहा. ओटीटी वर्जन भी पिटा है.
बीबी हिंदी को जहां एक हिट सीजन की तलाश है, वहीं बिग बॉस मराठी 5 ने टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.
इस बार ये शो रितेश देशमुख होस्ट कर रहे हैं. जो अनिल कपूर और करण जौहर नहीं कर सके, वो रितेश ने कर दिखाया.
रितेश की होस्टिंग को लोगों को बेशुमार प्यार मिल रहा है. शो को बंपर टीआरपी मिल रही है. वहीं अनिल और करण की मेजबानी में हुए बिग बॉस शो वंडर नहीं कर सके.
अब तक सलमान के सिवा कोई बिग ब़ॉस शो का स्केल अप नहीं कर सका. लेकिन रितेश का जादू चल गया. मराठी शो की वो जान बन गए हैं.
रितेश वीकेंड एंटरटेनमेंट के बॉस बन गए हैं. उनके सेगमेंट 'भाऊचा धक्का' ने टीआरपी में इतिहास रचा है. इसे 3.2 TVR (टेलीविजन व्यूअरशिप रेटिंग) मिली है.
बीबी मराठी 5 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड की टीआरपी ने भी रिकॉर्ड तोड़े थे. इसे 2.4 TVR स्कोर मिला था. वीकेंड पर शो की एवरेज रेटिंग 2.8 TVR रहती है.
रितेश के नया होस्ट अनाउंस होने के बाद से फैंस में एक्साइटमेंट थी. शो टेलीकास्ट होने के बाद वो ऑडियंस की उम्मीदों पर खरा उतरे.
उनका यूनीक स्टाइल, मस्ती मजाक करना, कंटेस्टेंट्स को डांटने के साथ सराहना... पसंद किया गया. रितेश की वजह से शो को यंग ऑडियंस मिली है.
रितेश की बिंदास होस्टिंग ने शो को नई ऊंचाइयों पर ला दिया है. उनके अलावा शो के कंटेस्टेंट्स भी दमदार निकले हैं. तभी ये शो हिट है.