अंबानी परिवार के जश्न में रितेश ने किसके आगे झुकाया सिर-जोड़े हाथ? देखती रह गईं पत्नी, फिर...

6 July 2024

Credit: Yogen Shah\Social Media

अंबानी परिवार में जश्न का माहौल है. घर के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट संग शादी करने जा रहे हैं. कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन जोरों- शोरों से चल रहे हैं.

रितेश से इंप्रेस फैंस

5 जुलाई की रात अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें सलमान, आलिया, दीपिका से लेकर बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. 

श्वेता तिवारी 

रितेश देशमुख और जेनेलिया भी जश्न में खास मेहमान थे. अब फंक्शन से उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है.

श्वेता तिवारी 

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि रितेश देशमुख पत्नी जेनेलिया संग पैपराजी को पोज देते हैं. तभी माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ. नेने संग फंक्शन में एंट्री करती हैं. 

श्वेता तिवारी 

माधुरी दीक्षित और डॉ. नेने को देखकर रितेश सबकुछ छोड़कर हाथ जोड़कर कपल के सामने अपना सिर झुकाकर उनका वेलकम करते हैं. 

श्वेता तिवारी 

रितेश को हाथ जोड़कर सिर झुकाता देखकर पत्नी जेनेलिया दंग रह जाती हैं. हालांकि, वो भी माधुरी और डॉ. नेने को देखकर खुशी से मुस्कुराती नजर आईं. 

श्वेता तिवारी 

अंबानी परिवार के जश्न से स्टार्स का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. रितेश ने जिस तरह माधुरी और उनके पति डॉ. नेने को इज्जत दी, उनके उस अंदाज के फैंस मुरीद हो गए हैं. 

श्वेता तिवारी 

फैंस रितेश के संस्कारों की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रितेश ने दिल जीत लिया. दूसरे ने लिखा- रितेश के लिए इज्जत बढ़ गई. 

श्वेता तिवारी