गर्लफ्रेंड के होते हुए निक्की के प्यार में अरबाज? TV पर किया तमाशा, भड़के रितेश देशमुख

2 SEPT 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस मराठी 5 में निक्की तंबोली और अरबाज पटेल की दोस्ती चर्चा में बनी हुई है. बीते हफ्ते उनकी अनबन देखने को मिली.

अरबाज को पड़ी डांट

अभिजीत सावंत संग निक्की की बढ़ती दोस्ती से अरबाज पटेल परेशान हैं. गुस्से में उन्होंने घर की चीजों संग तोड़फोड़ भी की थी.

इस मुद्दे को रितेश ने बिग बॉस के वीकेंड एपिसोड 'भाऊचा धक्का' में उठाया. उन्होंने सबके सामने अरबाज को एक्सपोज किया.

रितेश ने अरबाज से पूछा, क्यों वो निक्की और अभिजीत की दोस्ती से इतना अफेक्टेड हैं. जबकि बाहर रियल लाइफ में वो कमिटेड रिश्ते में हैं.

होस्ट ने अरबाज को बुरी तरह डांट लगाई और निक्की के लिए उनकी फीलिंग्स को फेक बताया. एग्रेशन दिखाने पर उनकी क्लास लगाई.

रितेश ने अरबाज को शो में रियल रहने की सलाह दी. एक्टर से कहा कि वो गेम में सर्वाइव करने के लिए फेक लव एंगल ना क्रिएट करें.

मालूम हो, अरबाज ने शो में आने से पहले लीजा बिंद्रा को डेट करने का खुलासा किया था. उनकी किसिंग फोटोज भी वायरल हुई थीं.

शो में अरबाज ने निक्की और अभिजीत की दोस्ती को लव एंगल देने की कोशिश की थी. तब सिंगर ने खुद का स्टैंड लिया था.

उन्होंने अरबाज को निक्की संग दोस्ती को गलत एंगल ना देने को कहा था. अभिजीत ने कहा था कि बाहर उनकी फैमिली है. वो ये शो देख रही है.