किस स्कूल में ऐसा हेयर स्टाइल चलता है? रितेश देशमुख के बच्चों को देखकर यूजर्स ने पूछा

29 May 2024

Credit: Yogen Shah

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जुलाई में शादी करेंगे, लेकिन इससे पहले इटली और फ्रांस में कपल की लैविश सेकंड प्री वेडिंग क्रूज पार्टी हो रही है.

रितेश-जेनेलिया के संस्कारी बच्चे 

सेकेंड प्री-वेेडिंग सेलिब्रेशन 29 मई से शुरू हो गया है. ये सेलिब्रेशन 1 जून तक चलेगा. अनंत-राधिका की लैविश प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल होने के लिये कई बॉलीवुड सेलेब्स इटली पहुंच चुके हैं. 

बुधवार सुबह रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिये इटली रवाना हुए.  

रितेश और जेनेलिया के साथ एयरपोर्ट पर उनके दोनों बेटे रियान और राहिल भी नजर आए. रियान और राहिल ने पैपराजी को देखकर हाथ जोड़कर नमस्ते किया. 

रितेश के दोनों बच्चे हमेशा ही अपने संस्कारों से दिल जीतते हैं, लेकिन इस बार लोगों ने बच्चों का हेयरस्टाइल नोटिस किया.

रियान और राहिल के लंबे-लंबे बाल देखकर यूजर्स ने पूछा- ऐसा हेयरस्टाइल किस स्कूल में चलता है? अन्य यूजर ने लिखा- बच्चों को छपरी क्यों बनाया हुआ? 

एक यूजर ने लिखा- जेनेलिया का बेटा MC Stan लग रहा है. वहीं कई लोगों ने कहा कि इस उम्र में बच्चों पर ऐसे लंबे बाल अच्छे नहीं लगते. स्कूल वाले कुछ नहीं बोलते क्या?

कई लोगों ने लिखा- पूरे बॉलीवुड में यही बच्चे संस्कारी हैं, लेकिन हेयरस्टाइल के आगे इनके संस्कार छिप गये हैं. 

रितेश और जेनेलिया की शादी 2012 में हुई थी. शादी के दो साल बाद उन्होंने बेटे रियान का वेलकम किया. 2016 में एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनीं और उनकी फैमिली पूरी हो गई.