बाबा सिद्दीकी की हत्या से दुखी रितेश देशमुख, की न्याय की मांग, इमोशनल हुईं संजय दत्त की बहन

13 OCT

Credit: Social Media

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर ने देशभर के लोगों को झकझोर दिया है. उनकी हत्या के बाद पूरे बॉलीवुड में भी मातम छा गया है. 

बॉलीवुड में छाया मातम

  शनिवार (12 अक्टूबर) की रात बाबा सिद्दीकी पर कई राउंड फायरिंग की गई. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी मौत हो गई. 

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख भी सदमे में हैं. रितेश ने X पर पोस्ट शेयर करके बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दुख जाहिर किया है और साथ ही न्याय की मांग की है. 

रितेश देशमुख ने लिखा- बाबा सिद्दीकी जी के निधन की खबर से मैं इतना ज्यादा उदास और शॉक्ड हूं, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया सकता.

मेरी संवेदनाएं जीशान सिद्दीकी (बाबा सिद्दीकी के बेटे) और उनके परिवार के साथ हैं. भगवान उन्हें इस मुश्किल वक्त से निकलने की हिम्मत दे. अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाना जरूरी है.

संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने भी बाबा सिद्दीकी के निधन पर अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने X पर लिखा- बाबा सिद्दीकी के निधन पर मैं हैरान और दुखी हूं.

बाबा एक राजनीतिक साथी से बढ़कर थे, वो हमारे लिए परिवार की तरह थे. मेरे पिता के लिए बाबा सिद्दीदी एक बेटे की तरह थे और मेरे लिए वो एक भाई और दोस्त थे. हमारे लिए उनका जाना परिवार के किसी सदस्य को खोने जैसा है. 

'मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि उनके परिवार को इस मुश्किल समय में हिम्मत दे और बाबा की आत्मा को शांति मिले. अलविदा, प्यारे भाई'. 

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सामने आते ही बॉलीवुड के टॉप स्टार्स सलमान खान, संजय दत्त, जहीर इकबाल अफरा-तफरी में अस्पातल में पहुंचे. सभी काफी दुखी दिखे. 

शिल्पा शेट्टी तो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं. हॉस्पिटल के बाहर शिल्पा की आंखों में आंसू दिखे. हर कोई बाबा सिद्दीकी की हत्या से गहरे सदमे में है.