10 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
भारत के जाने माने बिजनेसमैन रतन टाटा के निधन के बाद से देशभर में शोक पसरा हुआ है. इस बीच आम जनता से लेकर बॉलीवुड के सितारे तक उन्हें याद कर रहे हैं.
रतन टाटा के नाम कई बॉलीवुड और साउथ सेलेब्स ने पोस्ट लिखी है. इस बीच रितेश देशमुख ने उनसे अपनी पहली मुलाकात को याद किया है. एक्टर ने बताया कि रतन बेहद नम्र इंसान थे.
रितेश ने उन्हें लेकर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने 2012 में रतन टाटा संग अपनी पहली मुलाकात के बार में बताया. इसी साल रितेश देशमुख ने जेनेलिया डिसूजा से शादी की थी.
एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'आज सोचता हूं तो अप्रैल 2012 एक लाइफटाइम जितना दूर लगता है. जेनेलिया और मैं, रोम में अपने हनीमून के मजे ले रहे थे. हमें नहीं पता था कि होटल में हमारा नाश्ता इतना यादगार बन जाएगा.'
'जेनेलिया ने मुझे हाथ मारा और एक ओर इशारा किया, उसकी आंखें किसी पर टिकी हुई थीं- वो थे रतन टाटा. मेरे पिता और उनका बॉन्ड अच्छा था लेकिन मुझे उससे पहले उनसे मिलने का सौभाग्य नहीं मिला था.'
'मैंने उनसे मिलने की हिम्मत जुटाई और मेरे खुद का परिचय देने से पहले ही वो बोले- हैलो रितेश. उन्होंने ट्रैवल की वजह से मेरी शादी में न आ पाने के लिए माफी मांगी, जो मेरे दिल को छू गई.'
'जब मैंने बताया कि जेनेलिया मेरे साथ है तो उन्होंने पूछा कि वो कहां हैं. मैंने जेनेलिया की ओर देखा और उन्हें अपने पास बुलाया. उसके एक कदम उठाने से पहले ही रतन उठे और उसकी तरह चलने लगे.'
'उन्होंने मुझे कहा- कभी भी किसी लेडी को मत चलाओ, खुद उनके पास जाकर उनसे हैलो बोलो. ये शब्द मेरी यादों में बसे हुए हैं. चंद मिनटों में मुझे समझ आ गया था कि मिस्टर टाटा कौन हैं.'
एक्टर ने आगे लिखा, 'उनकी मौजूदगी इज्जत की मांग करती थी. उनकी उपलब्धियों की वजह से नहीं, बल्कि जिस तरह के वो इंसान थे, उसकी वजह से.'
रितेश देशमुख ने ये भी लिखा कि सालों के बाद भी ये याद उनके मन में जिंदा है. रतन टाटा को लेजेंड के रूप में याद रखा जाएगा. वो असली आइकॉन थे. लोगों के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे.