19 AUG 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस मराठी 5 जबसे शुरू हुआ है निक्की तंबोली ने गदर काटा हुआ है. भाषा की मर्यादा वो कई बार तोड़ती दिखी हैं.
हर बार उन्हें होस्ट रितेश देशमुख से फटकार मिलती है. वीकेंड का वार में निक्की माफी मांगती हैं. फिर नए हफ्ते वो अपने मन की करती हैं.
बीते वीकेंड का वार भी रितेश ने एक्ट्रेस की क्लास लगाई. इस बार निक्की ने सीनियर एक्ट्रेस वर्षा उसगांवकर पर पर्सनल कमेंट किया था.
निक्की ने टास्क के दौरान वर्षा के मदरहुड पर टिप्पणी की थी. रितेश ने गुस्से में वीकेंड का वार शुरू किया. वर्षा का सपोर्ट कर निक्की को डांटा.
टास्क के दौरान निक्की ने कहा था कि वर्षा मदरहुड को नहीं समझेंगी क्योंकि उन्होंने किसी बच्चे को जन्म नहीं दिया है. कैसे मां का प्यार महसूस करेंगी?
रितेश ने कहा- निक्की का बयान एक गंभीर गलती है. होस्ट ने इस सिचुएशन को जिस तरह वर्षा ने संभाला, उसकी तारीफ की.
निक्की ने अपने शब्दों के लिए वर्षा से माफी मांगी. एक्ट्रेस ने भी सब कुछ भुलाकर निक्की की माफी कुबूल की.
वर्षा जानी मानी मराठी एक्ट्रेस हैं. कई हिंदी प्रोजेक्ट्स में भी उन्होंने काम किया है. वर्षा की शादी 2000 में अजय शर्मा से हुई थी.
शादी को 24 साल हो गए हैं. लेकिन एक्ट्रेस का कोई बच्चा नहीं है. अजय संग शादी से पहले वो नितिश भारद्वाज संग रिलेशन में थीं.