3 APRIL
Credit: Instagram
आरजे महवश और युजवेंद्र चहल का रिश्ता क्या कहलाता है? इसका जवाब सबको चाहिए. दोनों के अफेयर की अटकलें काफी दिनों से चल रही हैं.
'द गुड गर्ल्स शो' में महवश ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स का खुलासा किया है. बताया कि वो किसी को डेट नहीं कर रही हैं.
महवश बोलीं- मैं सिंगल हूं और खुश हूं. मुझे आजकल शादी का कॉन्सेप्ट समझ में नहीं आ रहा है. मैं वो इंसान हूं जो शादी करने के लिए डेट करेगी.
मैं कैजुअल डेटिंग नहीं करती. मुझे लगता है मैं किसी को तभी डेट करूंगी जब उससे ही शादी करनी होगी. मैं किसी को डेट नहीं कर रही फिलहाल. इन चीजों को मैंने रोका हुआ है.
महवश ने चहल का जिक्र तो नहीं किया लेकिन पॉडकास्ट में बताया कि ऑनलाइन ट्रोलिंग और लिंकअप रूमर्स से उन्हें फर्क नहीं पड़ता है. इससे डील करना उन्होंने सीख लिया है.
महवश ने प्यार में धोखा मिलने का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि मंगेतर ने उन्हें चीट किया था. इस घटना से वो फिजकली और इमोशनली टूट गई थीं.
वो कहती हैं- मैं आधा वक्त अस्पताल में रहती थी. कई इंजेक्शंस मुझे लगते थे. मुझे पैनिक अटैक आते थे. वो मेरा बॉयफ्रेंड नहीं, मंगेतर था.
धोखा मिलने की बात मैं पेरेंट्स को नहीं बता सकी थी क्योंकि मैं ही उसके प्यार में दीवाना थी. पेरेंट्स से जिद कर मैंने उससे सगाई की थी.
मैंने उसे दो बार माफ किया था. लेकिन तीसरी बार जब उसने मुझे धोखा दिया तो मैंने रिश्ता खत्म कर लिया था. मुझे डर था लोग मेरी सगाई टूटने पर कैसे रिएक्ट करेंगे.
महवश ने बताया ब्रेकअप ने उनके कॉन्फिडेंस को तोड़ दिया था. वो सेल्फ डाउट करने लगी थीं. दिन में हजार बार अपना चेहरा देखती थीं. उन्हें लगता थो वो बुरी किसर हैं.
महवश ने कहा- बाद में मुझे समझ आया जिसे धोखा देना होगा वो देगा ही, चाहे गर्लफ्रेंड कितनी भी सुंदर हो. एंजेलिना जोली को धोखा मिल सकता है तो मैं और क्या कह सकती हूं.