'वही हसबैंड होगा', शादी पर RJ महवश की पोस्ट, यूजर्स बोले- चहल संग रिश्ता पक्का?

3 April

Credit: Instagram

RJ महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के डेट करने की खबरें हैं. बीते दिनों ही चहल का पत्नी धनश्री संग तलाक फाइनल हुआ है.

महवश की नई पोस्ट

चहल और महवश को कई बार साथ देखा गया है. दोनों ने अभी तक अफेयर की खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.

चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच महवश ने इंस्टा पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इसमें वो फ्यूचर हसबैंड के बारे में बात कर रही हैं.

इंस्टा रील में वो कहती हैं- मेरी लाइफ में कोई लड़का आएगा तो वो होगा बस एक...वही दोस्त होगा, वही बेस्ट फ्रेंड होगा, वही बॉयफ्रेंड होगा, वही हसबैंड होगा...

मेरी जिंदगी बस उसी के इर्द गिर्द घूमेगी. नहीं चाहिए फर्जी दोस्त. बाकी लड़के फिर मुंह नहीं लगाए जाते. मेरा वाला काफी है.

कैप्शन में महवश ने लिखा- बस एक ही होगा. ये पोस्ट देखने के बाद कमेंट में लोगों ने उन्हें चहल संग जोड़ना शुरू कर दिया है.

यूजर्स का दावा है महवश पोस्ट के जरिए चहल की तरफ इशारा कर रही हैं. एक ने लिखा- ये चहल भाई की बात हो रही है. दूसरे ने कहा- युजी भाई स्माइल कर रहे होंगे.

शख्स ने कमेंट में लिखा- चहल भाई को इंप्रेस करने की टेक्नीक. किसी न लिखा- तो फिर चहल भाई ये रिश्ता पक्का समझे?