12 MAR
Credit: Instagram
RJ महवश का नाम जबसे क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग जुड़ा है वो रातोरात स्टार बन गई हैं. इंटरनेट पर सभी उनके बारे में गूगल कर रहे हैं.
अटकलें हैं धनश्री से तलाक के बाद चहल महवश को डेट कर रहे हैं. हालांकि अभी तक चहल और महवश ने अफेयर रूमर्स पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में महवश को चहल संग स्टेडियम में देखा गया था. तबसे वो इंटरनेट पर ट्रेंड हो रही हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं क्रिकेटर संग दिखने के बाद से महवश के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में बड़ा जंप देखने को मिला है. वो लाइमलाइट में आ गई हैं.
जनवरी तक उनके इंस्टा पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स थे. लेकिन अब उनके 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनका फैंडम लगातार बढ़ता जा रहा है.
इसका मतलब पिछले कुछ महीनों में महवश को इंस्टा पर 7 लाख से ज्यादा लोगों ने फॉलो करना शुरू कर दिया है.
दिसंबर में उन्होंने चहल संग क्रिसमस पार्टी की थी. इस गेट गुटेदर की फोटो महवश ने इंस्टा पर शेयर भी की थी.
महवश दिल्ली बेस्ड रेडियो जॉकी हैं. वो इंडिया की पहली फीमेल प्रैंकस्टर हैं. उनके वीडियो इंस्टा पर वायरल हैं. वो एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर भी हैं.