Top News: चहल संग डेटिंग पर महवश ने तोड़ी चुप्पी, बॉक्स ऑफिस पर जूझ रही 'सिकंदर'

5 April

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में सलमान खान की फिल्म सिकंदर की चर्चा रही. मनोज कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक है. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

लेजेंडरी एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे.

युजवेंद्र चहल संग अफेयर की खबरों के बीच आरजे महवश ने बताया कि वो किसी को डेट नहीं कर रही हैं. वो जिसे डेट करेंगी उसी से शादी करेंगी.

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. मूवी ने 5 दिन में सिर्फ 90 करोड़ कमाए हैं. हर दिन इसका कलेक्शन गिर रहा है.

खबरें हैं एकता कपूर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी को टीवी पर वापस ला रही हैं.  स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय लीड एक्टर्स होंगे.

तारक मेहता शो में जल्द दयाबेन की वापसी होगी. असित मोदी ने कहा- मैं इस किरदार को जल्द ही फाइनल करूंगा. जल्द दयाबेन लौटेंगी.

कजिन की शादी में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या और पति अभिषेक बच्चन संग दिखीं. कपल ने बेटी संग मिलकर 'कजरा रे' गाने पर डांस किया.

मलाइका अरोड़ा के पूर्व श्रीलंकाई कप्तान संगाकारा को डेट करने की खबरें आई थीं. लेकिन एक्ट्रेस से जुड़े करीबी सूत्रों ने इसका खंडन किया है.

बरखा बिष्ट ने बताया कि पति इंद्रनील ने उन्हें चीट किया था. वो 2 साल तक पति के वापस लौटने का इंतजार करती रहीं. लेकिन ये शादी नहीं बचा सकीं.