13 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आर जे महवश और यजुवेंद्र चहल इन दिनों चर्चा में हैं. दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए चैम्पियन्स ट्रॉफी फाइनल को दोनों साथ बैठे देखते नजर आए थे.
यहीं से महवश और यजुवेंद्र चहल के रिश्ते में होने की अफवाहें उड़ने लगीं. दुबई के स्टेडियम से दोनों की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुईं.
इस बीच आर जे महवश की एक पुरानी वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर दोबारा जगह बना ली है. इसमें उन्हें क्रिकेटर शुभमन गिल के लिए अपने एक तरफा प्यार का इजहार करते देखा जा सकता है.
वीडियो में महवश, शुभमन गिल से मिलती हैं. उनके साथ एक वीडियो बनाती हैं और फिर दौड़ते हुए अपने होटल के कमरे के बाथरूम में जाकर नींबू काटने लगती हैं.
इसके बाद वीडियो में एक बाबा का वीडियो नजर आता है, जो बता रहे हैं कि अगर आप अपने एक तरफा प्यार को अपना दीवाना बनाना चाहते हो तो बाथरूम में नींबू काटने का टोटका करो.
जैसा-जैसा बाबा बताते हैं, वैसा-वैसा महवश करती हैं. ये वीडियो आर जे महवश ने अक्टूबर 2023 में शेयर किया है. इस वीडियो पर यजुवेंद्र चहल के फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
वैसे आर जे महवश ही नहीं, बॉलीवुड और टीवी की एक्ट्रेसेज के बीच भी शुभमन गिल की पॉपुलैरिटी काफी है. अक्सर उनका नाम किसी न किसी हीरोइन से जुड़ता है.