रियलिटी शो ने बर्बाद की शादी, पत्नी संग हुआ तलाक, एक्टर बोला- मेरी मेंटल हेल्थ...

11 April 2024

Credit: Instagram

एक शो कब आपकी जिंदगी को इफेक्ट करने लगता है पता नहीं चलता. ऐसा ही कुछ रोडीज फेम रघुराम के साथ हुआ.

रघुराम का छलका दर्द

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में रघुराम ने बताया कि रोडीज की वजह से उनकी शादी में दिक्क्त आई, तलाक हुआ, उनकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा.

रघुराम रियलिटी शो रोडीज के 10 सीजन्स का हिस्सा थे. उनके भाई राजीव भी शो के मेंटर थे. दोनों के शो छोड़ने के बाद से इसका क्रेज फीका पड़ा है.

रघु ने अपने तलाक का जिम्मेदार इस शो को बताया. वो कहते हैं- रोडीज की वजह से मेरी पर्सनल लाइफ में काफी उठापटक हो रही थी.

मेरी शादी सफर कर रही थी. फिर आखिर में मेरा और सुगंधा गर्ग का 2016 में तलाक हो गया. मेरी मेंटल हेल्थ, फिजीकल हेल्थ और सब कुछ क्रेजी था.

मुझे अपने कदमों को पीछे रखने की जरूरत थी. इसलिए मैं रुक गया. शो छोड़ दिया. शुक्र है मैंने ऐसा किया.

रघु ने बताया रोडीज को छोड़ने का उन्हें अपनी लाइफ में एक भी दिन पछतावा नहीं हुआ है. अपने इस फैसले से वो खुश हैं.

रघु के मुताबिक, चैनल ने उन्हें और उनके भाई को शो में लौटने को कहा था, लेकिन दोनों ने ये ऑफर ठुकरा दिया था.

वो कहते हैं- रोडीज छोड़ने के बाद से मैंने ये शो नहीं देखा है. अब ये वो रोडीज नहीं रहा. रोडीज के नाम पर पूरी तरह से अलग शो चल रहा है.

रघु का मानना है जिस दिन उन्होंने और उनके भाई राजीव ने रोडीज को छोड़ा था शो तभी खत्म हो चुका था. वो पुराना फॉर्मेट भी अब नहीं रहा.

रघु के मुताबिक, वो शो से परेशान हो चुके थे. चैनल MTV शो को कुछ अलग तरीके से दर्शाना चाहता था, जिससे वो सहमत नहीं थे.

पर्सनल फ्रंट पर सुगंधा से तलाक के बाद रघु ने सिंगर Natalie Di Luccio ​से शादी की. कपल का एक बेटा भी है.