15 Feb 2025
Credit: Instagram
कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हर कोई उनके शो को बैन करने की मांग करता नजर आ रहा है.
समय ने भी अपने शो के सभी वीडियोज डिलीट कर दिए हैं. इस फैसले से कईं लोग कॉमेडियन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस बीच रघु राम भी उनके सपोर्ट में आए.
रघु, समय के शो का हिस्सा रह चुके हैं. इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर उनके बयान भी सामने आए थे. अब वो खुद अपना वर्जन लोगों के सामने रखते नजर आए.
रघु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने समय के शो को सपोर्ट किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्हें शो पर जाने का कोई मलाल नहीं है.
रघु ने लिखा, 'मुझे इंडियाज गॉट लेटेंट शो का हिस्सा बनने में कोई मलाल नहीं है. काश शो में कुछ ऐसे जोक्स नहीं होते जिसके कारण लोगों को इतना दुख पहुंचा है.'
रघु ने आगे ये भी कहा कि वो समय या उनकी टीम को कौन-से जोक्स एपिसोड में रखने हैं और बीप करने हैं, इसके बारे में नहीं बता सकते. ये फैसला उनका है और वो यकीन करते हैं कि वो इसे हल्के में नहीं लेते होंगे.
रघु ने इसी बीच बोलने की आजादी जैसे मुद्दे पर भी अपना पॉइंट रखा. उन्होंने लिखा, 'बोलने की आजादी का कोई मतलब नहीं है जबतक अपमान करने की आजादी ना हो.'
'अक्सर अपमान भी तब लिया जाता है जब किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं होता. लेकिन फिर भी मैं माफी मांगता हूं अगर मैंने किसी को भी ठेस पहुंचाई हो.'
अंत में रघु ने कॉमेडिन्स पर कहा कि वो किसी को भी जानबूझकर ठेस पहुंचाते. वो उम्मीद करते हैं कि आगे समाज इस मुद्दे को सही नजरिए बनाए रखेगा.
बात करें 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी की, तो यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता पिता को लेकर अश्लील सवाल किया था. उन्हें अपने सवाल के लिए लोगों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है.