08 Feb 2025
Credit: Social Media
इन दिनों एमटीवी के हिट रियलिटी शो 'रोडीज डबल क्रॉस' की चर्चा हर तरफ है. शो में आए कंटेस्टेंट्स को मिल रहे चैलेंज देखकर ऑडियंस को काफी मजा आ रहा है.
गैंग लीडर्स रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला, एल्विश यादव और नेहा धूपिया शो में आ रहे एक से बढ़कर एक धुरंधरों का टेस्ट ले रहे हैं ताकि वो अपनी एक मजबूत टीम बना सकें.
शो में ऑडियंस को सीट से बांधे रखने वाला थ्रील भी देखने को मिल रहा है. लेकिन इस बीच कहीं ना कहीं कुछ जजेज की आंखें नम भी हो रही हैं.
शो में एक कंटेस्टेंट विशाल अपनी स्ट्रगल से भरी जर्नी को बताते समय इमोशनल होते नजर आए. उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बताते हुए आत्महत्या जैसे ख्याल का भी जिक्र किया.
उन्हें इस तरह इमोशनल होता देख रिया की आंखें भी नम हो गईं. उन्होंने कहा, 'आपने ठीक कहा कि रोडीज शो उन लोगों के लिए है जिन्हें लोग नकार देते हैं.'
'क्योंकि जब मुझे नकार दिया गया था, तब इसी शो ने मुझे वापस काम दिया था. तो मैं आपकी परेशानी समझ सकती हूं. और मैं आपके लिए बहुत खुश हूं कि आप इस मुश्किल वक्त से लड़कर यहां पहुंचे.'
'और ये आपकी जिंदगी का चैप्टर 2 है.' रिया के लिए पिछला कुछ वक्त काफी तनाव और परेशानियों से भरा रहा है. जब उनके बॉयफ्रेंड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी, तब उन्हें काफी कुछ सहन करना पड़ा था.
उनपर और उनके परिवार ने उस दौरान कई सारी मुश्किलों का सामना किया था. लेकिन अब सभी परिस्थितियों से लड़कर रिया ने 'रोडीज' जैसे शो से अपना नाम वापस बनाया.