एक्टर वरुण सूद को हुई ब्रेन इंजरी, सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, बोले- करूंगा वापसी

21 MAY 2024

Credit: Instagram

'रोडीज' और 'स्प्लिट्सविला' फेम एक्टर वरुण सूद ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्टर Concussion नाम की समस्या से जूझ रहे हैं.

वरुण को हुई ये तकलीफ

इसकी जानकारी खुद वरुण ने दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि वो फिलहाल सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. 

वरुण ने ब्रेक अनाउंस करते हुए लिखा- हेलो, मुझे Concussion है. किसी भी भी मैसेज का जवाब नहीं दे पाऊंगा.

इसी के साथ वरुण ने बताया कि उन्हें स्क्रीन पर न देखने की सलाह दी गई है. पर वो जल्द ही वापसी करेंगे. 

Concussion दिमाग में होने वाली एक ट्रॉमेटिक इंजरी है, जो ब्रेन के ठीक से काम करने पर असर डालता है. स्क्रीन पर लगातार देखने से ज्यादा घातक होता है.

हालांकि वरुण ने इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दी है कि उन्हें ये बीमारी कब और कैसे हुई. 

लेकिन बीमारी का पता लगने पर एक्टर के फैंस परेशान हो गए हैं. उनके बाकी पोस्ट पर कमेंट कर हालचाल पूछ रहे हैं.

बता दें, वरुण रोडीज, स्प्लिट्सविला, खतरों के खिलाड़ी और MTV ऐस ऑफ स्पेस के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. 

वरुण अपनी लव लाइफ को लेकर भी खासे मशहूर हैं. दिव्या अग्रवाल संग उनकी लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.