फिल्म के लिए एक्टर ने ली ऐसी डाइट, वजन घटने पर हुई हालत खराब, बोला- लोग मर जाते हैं

9 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रोहित रॉय टीवी और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. उन्हें कई फिल्मों में काम किया है. अब उन्होंने बताया है कि फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' के लिए उन्होंने खतरनाक डाइट की थी.

खराब हुई रोहित की हालत

रोहित रॉय ने साइरस ब्रोचा के यूट्यूब चैनल संग बातचीत में बताया कि 2007 में इस फिल्म के लिए उन्होंने डाइट की थी. अपने किरदार में ढलने के लिए जो भी उन्होंने किया वो एक्सट्रीम था.

रोहित ने कहा, 'मैं बहुत ही बेकार डाइट पर गया था और मैं दोबारा ये नहीं करूंगा. मुझे बीमार दिखना था. मैं 25-26 दिनों में 16 किलो वजन घटा लिया था. मैं वॉटर डाइट पर था. ये बहुत इंटेन्स था.'

ऐसी डाइट के रिस्क पर बात करते हुए रोहित रॉय ने कहा, 'हां, ये ऑर्गन के लिए खतरनाक होता है. इसीलिए मैंने इसे बेकार बताया. मैं ये दोबारा नहीं करूंगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कहानियां सुनी है कि हॉलीवुड के एक्टर्स इसी डाइट को फॉलो कर रहे थे और कुछ इसी के प्रोसेस में मर भी गए थे.'

रोहित ने फैंस को सलाह भी दी कि एक्टर्स को ऑनलाइन देखकर फिटनेस की प्रेरणा न लें. उन्होंने कहा, 'डाइट से बाहर निकलना भी एक स्ट्रगल हुआ है.'

'ये आपके दिमाग के साथ खेलती है क्योंकि आप इसे फॉलो करते हुए एक तरह के दिखते हैं. फिर आप वैसे ही हमेशा दिखना चाहते हैं, लेकिन कोई भी उस लुक को हमेशा के लिए नहीं मेंटेन कर सकता.'

रोहित बोले, 'मैं हमेशा कहता हूं मेरे इंस्टाग्राम पर मत जाओ. मैं अपना बेस्ट वर्जन पोस्ट कर रहा हूं.' फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला की बात करें तो इसमें विवेक ओबेरॉय, शब्बीर अहलूवालिया और तुषार कपूर भी थे.