2 OCT
Credit: Social Media
कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का अपकमिंग एपिसोड क्रिकेट फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है, क्योंकि नए एपिसोड में इंडियन क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी अपने खास अंदाज से धमाका करने वाले हैं.
शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में देख सकते हैं कि क्रिकेटर रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह एक साथ शो में गदर काटते दिखाई दे रहे हैं.
सभी खिलाड़ियों ने 'भारत माता की जय' का नारा लगाते हुए शो में धांसू स्टाइल में एंट्री की.
अर्चना पूरन सिंह ने सभी खिलाड़ियों से पूछा कि भारतीय क्रिकेट टीम में गजनी (आमिर खान की फिल्म का कैरेक्टर, जो हर चीज भूल जाता है) कौन है?
इस सवाल पर रोहित शर्मा ने खुद की तरफ इशारा किया. उन्होंने शरमाते हुए अपना चेहरा हाथ से ढक लिया.
अर्चना के सवाल पर जबाव देते हुए शिवम दुबे ने रोहित शर्मा की तरफ इशारा करते हुए कहा- ये थोड़ा टॉस के टाइम पर नाम भूल जाते हैं. तभी बीच में सूर्यकुमार यादव हंसते हुए बोले- नहीं...नहीं...नाम तो नहीं भूलते पूरा कॉइन ही भूल जाते हैं.
रोहित शर्मा ने शो में ये भी बताया कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों से पार्टी करने को कहा था.
शो में सभी खिलाड़ी अपने गेम और पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोलने वाले हैं. प्रोमो वीडियो देखकर फैंस अब एपिसोड का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- ये इस सीजन का बेस्ट एपिसोड होने वाला है. दूसरे ने लिखा- रोहित शर्मा को फिर कपिल शर्मा शो में देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं. अन्य ने लिखा- सिर्फ यही एपिसोड देखने वाला हूं.
फैंस की एक्साइटमेंट से समझ सकते हैं कि कपिल शर्मा शो का अगला एपिसोड कितना धमाकेदार होना वाला है.