'अब मैं भड़कूंगा', शालीन का एटीट्यूड देख गुस्साए रोहित शेट्टी, बोले- हमें बेवकूफ...

20 Aug 2024

Credit: Instagram

'खतरों के खिलाड़ी 14' में फिर रोहित शेट्टी का पारा हाई हुआ है. अपकमिंग एपिसोड में उन्हें शालीन भनोट और अभिषेक कुमार पर गुस्सा होते देखा जाएगा.

रोहित शेट्टी ने किसे डांटा?

दरअसल, टास्क के दौरान शालीन ने इंस्ट्रक्शन फॉलो नहीं किए. अपनी सहूलियत के हिसाब से स्टंट कंप्लीट किया. ऐसी हरकत देखकर रोहित शेट्टी चिढ़ गए.

जब शालीन स्टंट कर लौटे तो रोहित शेट्टी ने उन्हें कंफ्रंट किया. यहां एक्टर अनजान बनने लगे. ये देखकर होस्ट इरिटेट हो गए.

इस बीच अभिषेक कुमार अपने जिगरी दोस्त शालीन भनोट का पक्ष लेने लगे. उन्होंने रोहित शेट्टी के सामने शालीन की गलती पर पर्दा डाला.

ये देखकर रोहित शेट्टी का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने अभिषेक को फटकार लगाते हुए कहा- जस्टिफाई मत करो अभिषेक. अब वो पॉइंट पर आप आ गए हो कि मैं भड़कने लगूंगा.

शालीन को खड़े होकर स्टंट करना था. उन्हें सभी रिमाइंड भी कराते हैं. लेकिन वो बैठकर स्टंट करते हैं. रोहित शेट्टी के सामने शालीन अपनी गलती नहीं मानते.

तब होस्ट ने कहा- या तो आप हमको बेवकूफ बना रहे हो, या फिर आपको सच में नहीं पता कि स्टंट क्या था. आपको इसके बारे में बताया भी गया था कैसे स्टंट होगा.

जब रोहित ने अभिषेक से पूछा, शालीन ने खड़े होकर किया? अभिषेक बोले- नहीं सर बैठकर किया, लेकिन वहां पर पता नहीं लगता.

अभिषेक की यही बात रोहित शेट्टी को खटकी और उन्होंने एक्टर को डांट दिया. शो का ये प्रोमो देखने के बाद फैंस में एक्साइटमेंट जरूर बढ़ गई है.