11 Aug 2024
Credit: Instagram
रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' लगातार हेडलाइंस में बना हुआ है. शो के होस्ट रोहित शेट्टी अगर कंटेस्टेंट्स को प्यार करना जानते हैं, तो उन्हें सबकी क्लास लगाना भी आता है.
आसिम रियाज के बाद लेटेस्ट एपिसोड में वो टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा पर गुस्सा करते नजर आए. हाल ही के एपिसोड में गश्मीर और करणवीर के बीच एलिमिनेट स्टंट होता है.
स्टंट में गश्मीर को रेड फंदा मिलता है. इसके बाद रोहित शेट्टी, गश्मीर से कृष्णा और शालीन की टक्कर कराते हैं. पर कृष्णा ये स्टंट करने से मना कर देती हैं.
निमृत और शालीन ने कृष्णा को स्टंट करने के लिए मोटिवेट भी किया, लेकिन उन्होंने गुस्से में जवाब देते हुए कहा कि तुम लोग चुप रहो. मैं अपने फैसले खुद लूंगी.
इस दौरान रोहित शेट्टी ने कृष्णा से पूछा कि क्या वो स्टंट करने से बच रही हैं. कृष्णा कहती हैं कि नहीं मैं स्मार्ट खेल रही हूं.
शो के होस्ट ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि आगे चलकर इससे भी ज्यादा भयानक स्टंट करने को मिल सकते हैं. लेकिन कृष्णा उनकी बात नहीं समझीं.
रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट्स के रवैय से नाराज नजर आए और उन्होंने अंत में सबको वॉर्निंग देते हुए कहा कि सब अपने मन की करो, मैं अपने मन की करता हूं.