GF सुष्मिता से 15 साल छोटा, पैसों के लिए बनाया रिश्ता, एक्टर ने की ट्रोल्स की बोलती बंद

19 Nov 2024

Credit: Rohman Shawl

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल सुर्खियों में आए हुए हैं. दरअसल, तीन साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

रोहमन-सुष्मिता में 15 साल का गैप

अब फिर से दोनों साथ में हैं. हाल ही में जूम संग बातचीत में रोहमन ने बताया कि सुष्मिता और उनकी बेटियों के साथ उनका रिश्ता कभी खत्म नहीं हो सकता है. 

सोशल मीडिया पर कई बार रोहमन और सुष्मिता में उम्र के फासले को लेकर बाते हुई हैं. रोहन, सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं. लेकिन एक्टर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

रोहमन पर लोग ये भी आरोप लगाते हैं कि वो सुष्मिता के साथ सिर्फ पैसों के लिए हैं, लेकिन ऐसा नहीं. रोहमन ने कहा- मेरी नियत साफ है. 

"मैंने कभी सोचा भी नहीं कि लोग क्या कहेंगे, क्योंकि मेरी हमेशा से ही नियत साफ रही है. मैं अपने आप में बहुत हूं. उन्होंने (सुष्मिता) इतने साल मेहनत की है तो वो ग्रेट हैं. वो जहां हैं वो मेरी वजह से नहीं हैं."

"मैं उनसे कुछ नहीं कमा सकता. मैं अपनी मेहनत कर रहा हूं. मेरे अंदर शुरू से ही ये रहा कि मुझे सुष्मिता से कोई फायदा नहीं लेना. मैं तो एक्टिंग करने के भी मूड में नहीं था."

"मुझे फेम का कोई शौक नहीं था. न मुझे कोई तारीफ सुननी थी. मैंने हमेशा सोचा है कि मैं किसी को क्यों गिराऊं खुद को उठाने के लिए."