9 Dec 2024
Credit: Rohman Shawl
सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल अक्सर एक्ट्रेस और उनकी दोनों बेटियों- रेने और अलीसा के साथ नजर आते हैं. करीब 4 साल दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया.
फिर साल 2021 में सुष्मिता ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि वो और रोहमन अलग हो गए हैं. ब्रेकअप के 3 साल बाद दोनों फिर से साथ नजर आए.
रोहमन से सुष्मिता संग रिश्ते पर एक इंटरव्यू में सवाल किया गया. इसपर एक्टर ने कहा- सुष्मिता और दोनों बेटियां मेरे लिए परिवार की तरह हैं.
"हम लोग साथ नहीं रहते हैं. कई-कई महीनों तक मिलते भी नहीं हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमारा रिश्ता खत्म हो चुका है."
"जब भी उन लोगों को मेरी जरूरत होती है तो मैं सुष्मिता के यहां जाता हूं. समय बिताता हूं और आगे भी मैं ऐसा करता रहूंगा. हमेशा उनका साथ दूंगा."
रोहमन पिछले 3 साल से सिंगल हैं. मिंगल होने का नहीं सोच रहे हैं. अभी के लिए रोहमन अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं.
इसके अलावा रोहमन और सुष्मिता के पैचअप को लेकर जो बातें बनती हैं, उसपर भी सवाल किया गया, लेकिन रोहमन ने कहा कि उन्हें लोगों के बातें बनाने से फर्क नहीं पड़ता.